Sports : महाराज की शरण में पहुंचे Virat Kohli

PREMANAND-MAHARAJ

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क : टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की अटकलों के बीच पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। कोहली के साथ उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और दोनों बच्‍चे वामिका-अहान भी नजर आए। कोहली का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्राफी में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि कोहली टेस्‍ट से संन्‍यास का एलान कर सकते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले विराट- अनुष्‍का ने प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद महाराज ने दोनों का हाल-चाल पूछा। अनुष्‍का ने महाराज जी से कहा, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछ लूंगी पर जितने लोग बैठे थे उन्‍होंने वह सवाल पूछ लिए। महाराज जी ने कहा कि हम साधना करके लोगों को प्रसन्‍नता दे रहे हैं और ये एक खेल से पूरे देश को प्रसन्‍नता दे रहे हैं।

हाल ही में खत्‍म हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली का बल्‍ला खामोश रहा था। उन्‍होंने 5 मैच की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसमें एक शतक भी शामिल था। ऐसे में विराट कोहली की काफी आलोचना भी हो रही है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World