हाजीपुर, संवाददाता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बड़ी भूमिका के साथ ही लगातार व्यस्तताओं के बीच नगर महादेव बाबा पातालेश्वर की भक्ति फिर एक बार महाशिवरात्रि पर नित्यानंद राय को हाजीपुर खींच लाई है। बाबा को बैलगाड़ी पर लेकर ऐतिहासिक शिव बरात में बुधवार को नित्यानंद निकलेंगे।
शिव बरात में शहर में लाखों की भीड़ के बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है। वहीं 31 वर्षों से इस अनूठी परंपरा का निर्वहन कर रहे नित्यानंद बाबा की भक्ति और जनता की सेवा का भाव लिए एक चिर परिचित मुस्कान के साथ शिव बरात में दिखेंगे।