Fatehpur : महिला की प्रॉपर्टी विवाद में हत्या, जांच जारी

fatehpur-news

फतेहपुर, संवाददाता : फतेहपुर जिले के चौडगरा कस्बे में रामगंगा निचली नहर की पटरी पर महिला का सिर व दोनों हाथ कटे हुआ शव बरामद किया। देर रात को पुलिस शव की शिनाख्त कर सकी। देर शाम पुलिस ने वीरपुर गांव स्थित कुएं से महिला के दोनों हाथ बरामद कर लिए हैं। हत्या का वजह प्रापर्टी बताई जा रही है।

कानपुर महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथीगांव निवासी रजनी कुशवाहा (30) के पति दयाराम कुशवाहा की करीब 10 वर्षो पहले बीमारी से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद रजनी परिवार से अलग रहती थी। वह सिलाई और कास्मेटिक की दुकान संचालित कर परिवार का भरण-पोषण करती थी।

एक माह पहले ससुर ननकऊ कुशवाह मौत हो गई थी। ननकऊ के दयाराम के अवाला तीन पुत्र शिवराम, जयराम, सियाराम थे। ननकऊ से कुछ दिनों पहले तीनों बेटों ने जमीन का बैनामा करा लिया था। पता लगने पर बैनामे में रजनी ने आपत्ति दाखिल किया था।
शव के सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे।

इधर, रजनी का शुक्रवार सुबह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव नहर पटरी पर झाड़ियों के बीच शव मिला। ग्रामीण शव देखकर सिहर गए। सिर और दोनों हाथ कटे हुए थे। एसपी उदय शंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, फोरेसिंक टीम समेत भारी अमला मौके पर पहुंचा।

नाक की कील और गले का माला भी मिल गया

घटनास्थल पर गोल बैगन के दो बोरे पड़े मिले। मृतका की नाक की कील, गले का माला मिला। महिला मैक्सी पहने हुए थी। एसपी ने जांच में चार टीमें लगाई। हाथीगांव से महिला और उसके देवरों के लापता होने का पता लगा। इसके आधार पर बिंदकी सीओ सुशील दुबे ने टीम के साथ हाथीगांव से लोगों की धरपकड़ की।

हत्या के पीछे प्रापर्टी विवाद का मामला आया है। सीओ ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त हो चुकी है। देर शाम खजवा कस्बे के वीरपुर गांव कुएं से महिला के दोनों हाथ बरामद किए हैं। मामले की गहनता से जांच चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बैगन से पुलिस को मिला सुराग
कोरसम गांव में शव मिलने वाली जगह पर गोल बैगन के दो बोरे मिले हैं। एक बोरा जूट और दूसरा बोर खाद का है। दोनों बोरे फटने से बैगन बिखरे मिले हैं। इन बैगनों की पैदावार आसपास के कुछ चिन्हित गांवों में होती है। इन गांवों में संपर्क करने के दौरान जिला पुलिस ने कानपुर महाराजपुर पुलिस से संपर्क किया।

इससे महिला की पहचान हो सकी। बोरे में बैगन मिलने से घटना किसान परिवार की मानी जा रही थी। बैगन की पैदावार कानपुर के महाराजपुर की गंगा कटरी, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव किनारे कटरी, खजुहा चौकी आसपास के गांव, बकेवर थाने के शाहजहांपुर, औंग के बनियनखेड़ा गांव के किसान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS