कानपुर, संवाददाता : फर्जी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवाकर करोड़ों रुपये का मकान हड़पने के प्रकरण में पीड़ित महिला ने स्वरूपनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित महिला की तहरीर पर सगे व चचेरे भाइयों व दो सेवानिवृत्त आईएएस अफसर समेत 11 लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज की है
चकेरी के गांधीग्राम निवासी अभिज्ञा सिंह चंदेल ने बताया कि उनके पिता नरेंद्र कुमार सिंह और उनके भाइयों के नाम पर स्वरूपनगर गुटैया में 650 वर्गगज का मकान है। आरोप है कि उसके सगे भाई अनंत कुमार सिंह ने चचेरे भाई दिलीप सिंह, अवनीश, अखिलेश व अनिल कुमार सिंह व दो सेवानिवृत्त आईएएस अफसर के साथ मिलकर करोड़ों का मकान हड़पने का प्रयास किया
अभिज्ञा सिंह चंदेल का आरोप है कि आरोपियों ने प्लॉट का नामांतरण कराने के लिये वर्ष 2011 में फर्जी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसमें उन्हें परिवार का सदस्य ही नहीं दर्शाया गया। घटना की जानकारी होने पर अभिज्ञा सिंह ने पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र को रद्द कराने के लिए आवेदन किया। इसकी जांच के बाद बीते 14 मार्च को उसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद स्वरूपनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि रिपोर्ट दर्जकर प्रकरण की जांच की जा रही है।