अल्मोड़ा, संवाददाता : almora news :अल्मोड़ा जिले में तेंदुओं की बढ़ती सक्रियता से लोगों में डर का माहौल है। यह चिंता तब और बढ़ गई जब शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र (माल रोड) में चौघानपाटा से जौहरी बाजार जाने वाले पैदल मार्ग पर, सुबह चार बजे एक तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
अल्मोड़ा नगर से लेकर गांव तक तेंदुओं की सक्रियता बढ़ने से लोग दहशत में हैं। नगर के बीचोंबीच माल रोड पर चौघानपाटा से जौहरी बाजार को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर सुबह चार बजे एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ तो लोगों में तेंदुए का खौफ और भी बढ़ गया।
अब लोग अंधेरे में इस रास्ते से आवाजाही करने में कतराने लगे हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक तेंदुआ कुछ दिनों से सुबह और रात में इस रास्ते पर घूमता नजर आ रहा है। इस रास्ते के पास कई जिम संचालित होेते हैं। सुबह से ही यहां व्यायाम के लिए युवाओं की खासी भीड़ रहती है। ऐसे में युवाओं में भी तेंदुए की दहशत बढ़ने लगी है।
वहीं नगर से सटे लाट गांव में बीती रात तेंदुआ दिखाई देने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गांव में गश्त की। टीम ने ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष पर रोकथाम लगाने के तरीके बताए। अनुभाग अधिकारी अमित सिंह भैसोड़ा ने कहा कि लोग घरों के पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें, झाड़ियों को काटें, विद्यार्थी और महिलाएं समूह में निकलें, अतिआवश्यक होने पर ही रात में घर से बाहर जाएं, गोशाला में मजबूत दरवाजे और खिड़कियां लगाने की बात कही। वहां सत्येंद्र नेगी, नीरज नेगी, मनोज जोशी, मयंक बेलवाल आदि मौजूद रहे।
