इंदौर, संवाददाता : इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र स्थित मोती बाबा मंदिर में बुधवार को एक युवक को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़ा और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। युवक पर आरोप है कि उसने नाम छुपाकर मंदिर में प्रवेश किया और वहां मौजूद युवतियों पर अभद्र टिप्पणियां कर रहा था। कार्यकर्ताओं ने उसे वहीं रोककर पूछताछ की और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
आधार कार्ड से हुआ खुलासा, असली नाम निकला मोहम्मद जीशान
युवक ने शुरुआत में खुद को अनिकेत तोमर बताया, लेकिन जब कार्यकर्ताओं ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से निकले आधार कार्ड में उसका असली नाम मोहम्मद जीशान पिता करीम खान, निवासी श्रीनगर काकड़ लिखा मिला। इसके बाद मामला और गंभीर हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
मोबाइल में मिली आपत्तिजनक सामग्री, कॉल सेंटर की युवतियों से संपर्क
जांच के दौरान हिंदू जागरण मंच के मानसिंह राजावत और कुलदीप सिंह ने जब युवक का मोबाइल खंगाला तो उसमें कई लड़कियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। साथ ही एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवतियों की चैटिंग और मोबाइल नंबर भी पाए गए। इससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक युवतियों से गहरे संपर्क में था और निजी जानकारियां भी जुटा रहा था।
हिंदू लड़कियों से बनाता था दोस्ती, बहला-फुसलाकर बढ़ाता था नज़दीकियां
पूछताछ में युवक ने माना कि वह टास्कुस कॉल सेंटर में काम करता है और वहीं की कई लड़कियों से दोस्ती कर चुका है। उसने यह भी कबूल किया कि वह मंदिरों में जाकर जानबूझकर हिंदू लड़कियों से संपर्क बनाने की कोशिश करता था और उन्हें बहला-फुसलाकर निजी संबंध बनाने का प्रयास करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पीड़ित पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच जारी है।