नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : पूर्वोत्तर के तीन राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कामना की कि अपने प्रयासों से जीवन के हर क्षेत्र में इन राज्यों के लोगों को सफलता मिले।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में त्रिपुरा में महत्वपूर्ण समृद्धि आए’
त्रिपुरा के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “त्रिपुरा की यात्रा परंपरा और आधुनिकता के एक उल्लेखनीय मिश्रण से चिह्नित है। राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व परिवर्तन देखे हैं और इसके लोग भारत के विकास पथ को गति दे रहे हैं। मैं कामना करता हूं कि आने वाले समय में त्रिपुरा में महत्वपूर्ण समृद्धि आए।”
‘आने वाले समय में भी मणिपुर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे’
मणिपुर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं राज्य की अपनी बहनों और भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मणिपुर के लोग भारत की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। खेल, संस्कृति और प्रकृति के प्रति इस राज्य का जुनून तारीफ के काबिल है। आने वाले समय में भी यह राज्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे।”
‘मेघालय के लोगों ने हमारे देश के विकास में मजबूत योगदान दिया’
प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं मेघालय के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मेघालय के लोगों ने हमारे देश के विकास में मजबूत योगदान दिया है। राज्य की सांस्कृतिक जीवंतता और प्राकृतिक सुंदरता की हर जगह तारीफ होती है। भविष्य में मेघालय विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।”
