नई दिल्ली, एनएआई : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पिछले नौ साल में सरकार ने न केवल देश के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को विदेश के चिकित्सा पर्यटकों के लिए भी किफायती बनाने पर जोर दिया। वह आंध्र मेडिकल कालेज के शताब्दी समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वर्चुअली ही कॉलेज में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने कालेज के 100 साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि आंध्र मेडिकल कालेज सुपर स्पेशलिटी समेत अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त आंध्र प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कालेज है। यह अपने शानदार पूर्व छात्रों के लिए भी जाना जाता है, जिन्होंने चिकित्सा विज्ञान के साथ ही राजनीति, खेल और प्रशासन के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।