लखनऊ, संवाददाता : lucknow news : लखनऊ स्थित भास्कर कॉम्प्लेक्स, गौतम बुद्ध मार्ग पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति (रजि.) के मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को गति देने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने किया, जबकि संचालन महासचिव आशीष तिवारी ने किया। बैठक में समिति के संरक्षक श्री राजेन्द्र गुप्ता (शिमला परिवार) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के अवसर पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके सम्मान में विशेष गीत (सॉन्ग) चलाकर उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को स्मरण किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने अटल जी के विचारों और आदर्शों को पत्रकारिता के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
बैठक में उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र बाजपेयी, संयोजक उमा शंकर पाण्डेय, संगठन मंत्री शीतला प्रसाद, संगठन मंत्री गंगेश पाठक तथा जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह वंश गुप्ता महिला रीता सोनी, प्रियंका गुप्ता विशाखा गुप्ता पुष्पा गुप्ता गीतांजलि सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को समिति से जोड़ने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि सदस्यता प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था लागू की जाएगी। पदाधिकारियों ने कहा कि इस पहल से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा, उनकी सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर एक सशक्त, संगठित और प्रभावी मंच तैयार किया जा सकेगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने और पत्रकार हितों को सर्वोपरि रखने पर सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गईं।
