बहादुरगढ़, संवाददाता : दिल्ली बस अड्डे और दूसरे क्षेत्रों में आना जाना सुगम बनाने के लिए और राजधानी दिल्ली में वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए बनाए जा रहे अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का निर्माण तेजी से कार्य हो रहा है। यह रोड बहादुरगढ़ ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों से आकर हवाई अड्डे तक पहुंचने में बड़ी सुविधा देगा। फिलहाल सर्विस लेन वाहनों के लिए खोल दी गई है। यहां से वाहनों का आवागमन हो रहा है। पुल पर अभी वाहन चलने शुरू नहीं हुए हैं। सड़क पर लाइटों के लिए खंभे तो लगाए गए हैं अभी लाइटें लगाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। यह कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।
प्रदूषण कम करने में मददगार होगा साबित
यूईआर-2 एक तरह से दिल्ली का तीसरा रिंग रोड बनेगा। इस एक्सप्रेस-वे के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़कों का ऐसा तंत्र विकसित किया जा रहा है, जिससे रुके हुए यातायात को रफ्तार मिल सके । इसके साथ ही यह दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी । इसका निर्माण 2021 में शुरू हुआ था और मार्च 2024 में इसे पूर्ण करने का लक्ष्य है। एनएचएआई की ओर से परियोजना के निर्माण कार्य को 5 भागों में बांटा गया।
इसकी निर्माण लागत 7,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। परियोजना निदेशक फिरोज खान ने कहा कि इस नेशनल हाईवे का नंबर एनएच 344एम है। रोड का 95 फीसदी से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसकी कुल लंबाई लगभग 75.7 किमी लंबी है । इस रोड के बनने से दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर भीड़भाड़ कम होगी। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है। इसकी शुरुआत दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग से है और फिर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़, द्वारका से प्रवेश करते हुए यह महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर खत्म हो जाता है।
एनएच-44 तक भी सरलता से पहुंचेंगे लोग
नेशनल हाईवे नंबर-9 से इसको बहादुरगढ़ में कनेक्ट किया गया है। पश्चिमी-दक्षिणी दिल्ली, आईजीआई एयरपोर्ट और गुुरुग्राम के लोग यूईआर-2 के जरिए एनएच-44 तक भी आसानी से पहुंच पाएंगे। इससे चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से आसपास के इलाकों में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। लगभग सारा रोड रेड लाइट (ट्रैफिक लाइट) फ्री होगा।
द्वारका के द्वारा एनएच-2 से होकर गुजरेगा
अगर केवल दिल्ली की बात की जाए तो दिल्ली में यह एक्सप्रेस-वे अलीपुर के बकोली गांव से शुरू होकर बवाना औद्योगिक क्षेत्र, रोहिणी, मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका के जरिए से एनएच-2 से होकर गुजरेगा। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र से इसकी पहली चार लेन शुरू है और यह हरियाणा के सोनीपत के गांव बड़वासनी में एनएच-352 ए तक जाएगी।
इसके बाद वाली छह लेन बक्करवाला से शुरू होकर हरियाणा के बहादुरगढ़ बाईपास के पास एनएच-9 तक जाएगी। बहादुरगढ़ में इस मार्ग का करीब आधा किलोमीटर का टुकड़ा बन रहा है। मार्ग को एनएच-9 से जोड़ने के लिए बहादुरगढ़ में बाईपास से एलिवेटिड रोड बनाया जा रहा है। दिल्ली के दिचाऊ कलां से बहादुरगढ़ बाईपास तक इसकी लंबाई 7.3 किलोमीटर होगी।