उधम सिंह नगर,संवाददाता : क्षेत्र में हाईवे स्थित फौजी ढाबा पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी ढाबा स्वामी हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। केलाखेड़ा में 12 सितंबर देर रात हाईवे स्थित फौजी ढाबा के पास चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने दो युवकों को पीट कर गंभीर घायल कर दिया था। इनमें से अफजलगढ़ बिजनौर निवासी असीस की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
इसी कारण पुलिस ने मनीष उर्फ भूरा,धीरज उर्फ केडी, विकास उर्फ लक्खा और गुरप्रीत उर्फ गोपी, कपिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था लेकिन ढाबा मालिक हरपाल फरार था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। वहीं फरार आरोपी हरपाल सिंह के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बृहस्पतिवार को फरार आरोपी हरपाल सिंह पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने आईआईएम कुंडेश्वरी के पास से वांछित ढाबा मालिक हरपाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।