नई दिल्ली ,डिजिटल डेस्क : ब्रिटेन के शांत तटीय शहर पीसहैवन में एक मस्जिद को शनिवार की रात आग लगा दी गई। पुलिस इसे नफरत की मानसिकता से किया गया अपराध मान रही है।
सीएनएन ने बताया कि जब आग लगाई गई, उस समय दो लोग मस्जिद के अंदर थे, लेकिन वे सुरक्षित रूप से निकलने में कामयाब रहे।
मस्जिद के एंट्री गेट पर उठीं आग की लपटें
आगजनी की यह घटना मैनचेस्टर में एक यहूदी उपासना स्थल सिनेगाग के बाहर हुए घातक हमले के कुछ ही दिन बाद हुई है। मस्जिद के प्रवेश द्वार पर आग की लपटें उठने के बाद सुबह 10 बजे से पहले आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया।
सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश
एक स्वयंसेवक के अनुसार, वीडियो फुटेज में दो नकाबपोश व्यक्तियों को मस्जिद में प्रवेश करते हुए देखा गया। उन्होंने मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया और फिर सीढि़यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद दोनों फरार हो गए।
