डेरा इस्माइल खान, एजेंसी : पाकिस्तान के राजनीतिक संगठन जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में हमला किया गया। जियो न्यूज के मुताबिक , पार्टी के प्रवक्ता मुफ्ती अबरार ने रविवार को कहा कि मौलाना फजलुर रहमान के काफिले पर कई तरफ से गोलीबारी की गई।
टोल प्लाजा के नजदीक काफिले पर हुआ हमला
जेयूआइ-एफ प्रमुख यात्रा पर थे तभी टोल प्लाजा के पास उनके काफिले पर हमला किया गया । उन्होंने बताया कि मौलाना फजलुर रहमान सुरक्षित हैं। वहीं, जियो न्यूज से बात करते हुए मौलाना के भाई ने जेयूआइ-एफ प्रमुख पर हमले की बात से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि घटना के समय जेयूआइ-एफ प्रमुख घर पर थे।
मुफ़्ती अबरार बोले कि जब घटना हुई, उस समय मौलाना की कार ईंधन भरने के लिए रुकी थी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक , कथित हमला फजल द्वारा बार-बार उठाये गए सुरक्षा चिंताओं के बाद हुआ है। मौलाना फजलुर रहमान कई अवसरों पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में अस्थिर सुरक्षा स्थिति के कारण मतदान के सफल आयोजन पर संदेह व्यक्त किया गया है।