शाहजहांपुर , संवाददाता : Shahjahanpur news :शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरहान की कार कछियानी खेड़ा मंदिर के पास खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। फरहान को मामूली चोटें आई हैं। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है। उसकी कार की तलाशी के दौरान बैग से ड्रग्स मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 07:30 बजे बरेली बवाल के आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान की कार कछियानी खेड़ा मंदिर के सामने खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई। ड्रग्स के इस्तेमाल के लिए सिरिंज भी मिली है। इसके बाद फरमान का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर का रहने वाला फरमान रजा अपनी कार से बरेली की ओर जा रहा था। शाम करीब 7:30 बजे हरिद्वार जा रही सीतापुर डिपो की रोडवेज बस के चालक ने बस को कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने खड़ा कर दिया और प्रसाद चढ़ाने चला गया।
इसी दौरान पीछे से आई फरमान की कार बस से टकरा गई
इसी दौरान पीछे से आई फरमान की कार बस से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में फंसे फरहान को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। टक्कर के बाद वह काफी घबराया हुआ नजर आया। हालांकि उसे बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस उसे लेकर थाने आ गई। उसकी कार में एक ट्रॉली बैग और एक अन्य बैग मिला। बैग में एक पुड़िया में सफेद रंग का संदिग्ध पदार्थ मिला। इसकी सूचना पर एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने थाने पहुंचकर जांच की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पुड़िया में आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स मिली है।
व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए खरीदी थी ड्रग्स
फरमान के मुताबिक, उसने अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम ड्रग्स खरीदी थी। आधा ग्राम का वह इस्तेमाल कर चुका है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि फरमान का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद तथ्य सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
