मसूरी,संवाददाता : मौसम साफ होते ही मसूरी में विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखने लगा है। माल रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों से विंटर लाइन दिखने से पर्यटक खासे उत्साहित हैं। विंटर लाइन के खूबसूरत दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे हैं।
मसूरी में इस सीजन में पहली बार विंटर लाइन का खूबसूरत नजारा दिखा। माल रोड, लालटिब्बा, विंसेट हिल, राधा भवन सहित कई जगह से विंटर लाइन का नजारा देखने के लिए पर्यटक उत्साहित नजर आए।
मसूरी निवासी पवन लखेड़ा ने बताया कि सीजन में पहली बार विंटर लाइन दिखाई दी है। बताया कि आमतौर पर विंटर लाइन नवंबर से फरवरी तक दिखती है, लेकिन इस बार विंटर लाइन के समय से पहले दर्शन हो गए हैं।
मसूरी की माल रोड सहित कई स्थानों पर विंटर लाइन व्यू प्वाइंट प्रस्तावित हैं, जिस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। विंटर लाइन के प्रचार-प्रसार के लिए भी पालिका अपने स्तर से काम करेगी। विंटर सीजन में विंटर लाइन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने, इसके लिए काम किया जाएगा।