नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : Meena Kumari | हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं, जिन्हें एक वक्त पर हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। ज्यादातर फिल्ममेकर्स मीना बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी मूवीज साइन करने के लिए जद्दोजहद करते थे। एक्टिंग करियर के अलावा मीना कुमारी की फैमिली को लेकर भी खूब चर्चाएं होती हैं।
इस आधार पर आज हम आपको मीना की बड़ी बहन (Meena Kumari Sister) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने दौर में बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कहलाई जाती थी। लंबे समय तक बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहने वालीं वह एक्ट्रेस कौन थीं, आइए इस लेख में जानते हैं।
मीना कुमारी के अलावा उनके घर में दो और लड़कियों का जन्म हुआ था, जिनमें बड़ी बहन का नाम खुर्शीद बानो और छोटी वाली का नाम मधु था। दरअसल खुर्शीद घर की पहली बेटी हुई, जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में कदम रखा था।
आजाद भारत से पहले वह फिल्मों में लीड रोल प्ले करती हुई नजर आती थीं। इनका जन्म ब्रिटिश शासन काल में कराची (जो अब पाकिस्तान) में हुआ था। इनका असली नाम इरशाद बानो हुआ करता था, बाद में इनका स्क्रीन नेम खुर्शीद बानो पड़ा।
एक्टिंग करियर की शुरुआत मूक फिल्म आई फॉर ए आई से की
इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मूक फिल्म आई फॉर ए आई (A For A Eye) के जरिए की थी। लेकिन बतौर अभिनेत्री खुर्शीद बानो को सबसे अधिक लोकप्रियता फिल्म लैला मजनू से मिली थी, जिसे 1931 में रिलीज किया गया था। इस तरह से करीब 20 साल तक उन्होंने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी।
क्यों चली गई थीं पाकिस्तान ?
आजादी के बाद मीना कुमारी की बड़ी बहन खुर्शीद बानो ने पाकिस्तान की तरफ प्रस्थान कर लिया था। दरअसल उनके पति लाला याकूब भाटी गेट समूह लाहौर, पाकिस्तान के सदस्य थे। वह कराची के रहने वाले थे। इस वजह से विभाजन के बाद बानो उनके साथ हमेशा-हमेशा के लिए कराची शिफ्ट हो गईं और फिर कभी भारत लौटकर नहीं आईं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग से भी नाता तोड़ लिया था।