Meerut || मेरठ के कंकरखेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में चार दिन पूर्व लापता हुई युवती के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के भाई को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दें कि लापता हुई युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का भी आरोप लगाया था। जांच में पुलिस ने पाया कि युवती एक दूसरे समुदाय के युवक के साथ संपर्क में थी।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती पिछले कई सालों से शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रही थी। लगभग चार दिन पूर्व युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसके बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्र में युवती की तलाश की थी। लेकिन युवती का सुराग नहीं लग सकता था। वहीं, युवती का नंबर भी बंद आ रहा था। परिजनों ने थाने पर युवती की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद-
वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने के बाद से ही युवती की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस ने जांच में पाया कि युवती काफी समय से बिजनौर के एक दूसरे समुदाय के युवक के संपर्क में थी। जिसकी जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी। मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
आरोपी के भाई ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार की तबीयत कई साल पूर्व खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदार को Meerut के अस्पताल में भर्ती करा दिया था। यहीं पर उसके भाई की मुलाकात अस्पताल में काम करने वाली एक युवती से हो गई थी। जिसके बाद से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं, आरोपी युवक भी चार दिन से अपने घर से लापता है। आरोपी के भाई ने पुलिस को बताया कि उसे जानकारी नहीं है कि उसका भाई व युवती कहां है।