ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना हो सकती है। वहीं, कल से यानी शुक्रवार से दिल्ली में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। IMD ने इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों में भारी वर्षा संभव है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 27 डिग्री रह सकता है। वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली में तीन दिन तेज वर्षा का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। तीन दिन के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।