भदोही, संवाददाता : भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन जलालपुर भदोही से एक मामला प्रकाश में आया है। उपरोक्त निवासी लियाकत पुत्र सहगु बेहद गरीब व्यक्ति है। आज संपूर्ण समाधान दिवस पे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे ऊपर जान से मारने कि नियत से नन्हकू उर्फ शहजाद पुत्र अंसारुल ,पिंटू पुत्र अनवर , अंसारुल पुत्र आरिफ ने दीनदहाड़े धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर परवेज व लियाक़त के ऊपर कई जगह वार करके लहूलुहान कर दिया। अपराधियों और पुलिस की मिली भगत के चलते आज तक पीड़तों की एफआईआर दर्ज नहीं की गई जिसके चलते मोहल्ले वालों में भय व्याप्त है।
हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गे से पूरे मोहल्ले में दहशत
शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा होने लगे तो वह भाग खड़े हुये। जब गांव के लोग इकठ्ठा होकर थाने जाने लगे तो पिंटू जो एक हिस्ट्रीशीटर है उसके खिलाफ कई मुक़दमे स्थानीय थाने पर दर्ज है। उसने साफ शब्दो मे ये कहते हुये पीड़ित व गांव के लोगो के धमकाया अगर किसी ने मेरे भांजे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया तो मैं उसको मारुँगा भी और जेल मे बन्द भी करा दूंगा।
घायल पिता पुत्र थाने जाने कि सोच ही रहे थे कि तभी सभी गांव वालो को फसाने कि बात कहते हुये पिंटू ने अपने ही भांजे नन्हकू उर्फ शहजाद का सर फोड़ दिया। पहले तो अफवाह फैलाया के ट्रेन से धक्का लग गया लेकिन बाद में पुलिस वालो को गुमराह करके झूठा केस मोहल्ले के कई लोगो के नाम से दर्ज करवा दिया। इसी वजह से गांव के सभी लोगो ने आज सुबह तहसील पे समाधान दिवस पे उपजिलाधिकारी से मिलकर सारी सच्चाई बताई। क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने गांव वालो को आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।