श्रीनगर, संवाददाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों के प्रवेश से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में कुपवाड़ा के मोहम्मद अब्दुल्ला शाह को गिरफ्तार कर लिया है।
ईडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में कुपवाड़ा निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला शाह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आतंकी वित्तपोषण में सम्मिलित रहा है। मोहम्मद अब्दुल्ला शाह पाकिस्तानी हैंडलर मंजूर अहमद शाह के साथ मिला हुआ था। इस पैसे का प्रयोग जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान के कॉलेजों में एमबीबीएस और दूसरे पाठ्यक्रमों में प्रवेश कराने के लिए किया गया और बाद में कश्मीरी छात्रों को आतंक के रास्ते पर घुसेड़ दिया गया।