हरिद्वार,संवाददाता : विश्व के दिग्गज गेंदबाज और विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी रविवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार के निमंत्रण पर ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए। मंच से लेकर मैदान में भारी अवस्थाओं के चलते मोहम्मद शमी अपना संबोधन नहीं कर पाए। सूक्ष्म संबोधन में शमी ने यूथ टैलेंट को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
फ़ास्ट गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ गया। उत्साहित युवाओं ने मोहम्मद शमी से न सवाल पूछे ना शमी को बोलने दिया। यहां मंच पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सेल्फी लेने के लिए एक दूसरे पर चढ़ने लगे । शमी के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी लोगों ने कार्यक्रम शुरू करने की व्यवस्था नहीं बनाई जिससे वह थोड़ा बोलकर वापस लौट गए।
अपने छोटे से संबोधन में शमी ने कहा मेहनत करने से ही बेहतर परिणाम सामने आएगा। कहा कि यूथ टैलेंट को गेम्स और अपने प्रति लॉयल होना पड़ेगा। आगे कहा कि हर एक व्यक्ति में अलग-अलग प्रतिभाएं और क्षमताएं होती है। अपने हुनर को पहचाने उसे तराशने की आवश्यकता है।
खिलाड़ियों को दिए टिप्स
एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी बोले कि जब वह क्रिकेट और गेंदबाजी सीख रहे थे तो उन्होंने वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के डेलस्टेन और इंग्लैंड के एंडरसन की बोलिंग से बहुत कुछ सीखा। तेज गेंदबाज बनने में इससे काफी प्रेरणा मिली। एक दूसरे प्रशंसक के सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी ने फास्ट बॉलर बनने के लिए खुद को मजबूत बनाने की नसीहत दिया । इसके साथ ही फिटनेस, रिकवरी,स्किल , भोजन और अच्छी नींद आदि पर भी ध्यान देने को बताया।