गौरेला पेंड्रा मरवाही, संवाददाता : बीते 22 दिनों से मरवाही क्षेत्र में मध्यप्रदेश से आए हाथियों का उत्पात जारी है।तो कल रात एक हाथी वापस मध्यप्रदेश की सीमा में पहुच गया जबकि दूसरा हाथी अभी भी मरवाही क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है और अब यह हाथी रिहायशी इलाकों में पहुच गया है जिसके चलते लोग डरे है तो इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।
पिछले 22 दिन पहले मध्यप्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परिक्षेत्र में दाखिल हुए हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है जिसके बाद दो हाथियो में से एक हाथी देर रात मध्यप्रदेश वापस लौट गया जबकि दूसरा एक दांत वाला हाथी अभी भी मरवाही के रिहायशी इलाके में विचरण कर रहा है,,जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है अकेले हाथी के आबादी क्षेत्र में पहुचकर उत्पात मचाने का सिलसिला भी लगातार जारी है और किसानों के बाड़ी और खेतों में लगे फसलों के साथ घर मे रखे अनाजो को भी हाथी अपना निशाना बना रहे है।
वही हाथी की मौजूदगी के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं, लेकिन कुछ इलाकों में लोग उत्सुकता में हाथी के काफी करीब पहुंच रहे हैं. जिससे वे अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. विभाग द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।।।बहरहाल वन अमला लगातार हाथी की निगरानी में जुटा हुआ है।