उज्जैन, संवाददाता : आगर-मालवा में दरबार सिंह सौंधिया पिता इंदर सिंह निवासी ग्राम बरखेड़ा बड़ौद ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को शिकायत किया था। शिकायत में कहा गया कि मेरी कृषि भूमि पर मोटर चलाने के लिए विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए डेढ़ दो महीने पहले आवेदन किया था।
वहीं, गुराडिया ग्रिड के लाइनमैन रामधीन अहिरवार और आउटसोर्स कंपनी के मीटर रीडर करण सिंह गुर्जर द्वारा 11,000 रुपये की अनैतिक मांग की गई। इसके साथ ही बोले कि तुम्हें बिजली कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। हम लोग ही आपका इलाका देखते हैं तथा आपको कोई समस्या नहीं आएगी।
सत्यापन के दौरान आवेदक द्वारा राशि कम करने का कहने पर पांच हजार रुपये में बात तय किया । 21 नवंबर को गुराडिया ग्रिड पर रिश्वत की राशि लाइनमैन अहिरवार की उपस्थिति में करण सिंह ने जैसे ही हाथों में ली। आसपास तैनात लोकायुक्त टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस अवसर पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक सहित इसरार, संदीप, श्याम, महेंद्र और नीरज सम्मिलित हैं।