नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत मंगलवार को आइपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी के दौरान टीम प्रबंधन के साथ उपस्थित रहेंगे। पंत के अनुसार नीलामी में बैठने का उन्हें कोई अनुभव नहीं है, लेकिन इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
पंत ने नीलामी से पहले कहा, ‘पहले की तुलना में में काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं 100 प्रतिशत स्वस्थ होने के लिए अभी भी रिकवरी कर रहा हूं। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने में वापसी कर सकूंगा। नीलामी के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मुझे नीलामी में बैठने का कोई अनुभव नहीं है और मेरे लिए यह नया है।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए पिछले कुछ माह काफी कठिन रहे, लेकिन इस दौरान प्रशंसकों का काफी प्यार मिला। जब में चोटिल होने के कारण कठिन समय से गुजर रहे थे और उस दौरान आपको प्रशंसकों तथा आसपास के लोगों का समर्थन मिलता है तो यह मानसिक तौर पर काफी मायने रखता है।’
अपने जमाने के मसहूर भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या इस टीम में नई सोच लेकर आएंगे, क्योंकि रोहित थके हुए दिख रहे थे और पिछले कुछ वर्षों से रोहित बल्लेबाजी में पर्याप्त योगदान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक कप्तानी के प्रकरण में युवा खिलाड़ी हैं जो खुद को साबित कर चुका है। वह टीम में नई सोच जोड़ सकता है।’