नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बीते दिन से लगातार सुर्खियां तेज हैं। इस प्रकरण में फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में छोटे पर्दे पर शक्तिमान बनकर फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना भला कैसे चुप बैठ सकते थे।
पहलगाम अटैक पर मुकेश ने दो टू बात कही है और दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो के जरिए मुकेश ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए आतंकवाद के धर्म की तरफ निशाना साधा है।
बेबाक बयानबाजी को लेकर जाने जाते है मुकेश खन्ना
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर पर मुकेश खन्ना को लोग जानते है। इसके अतिरिक्त किसी भी मसले पर बेबाक बयानबाजी को लेकर भी वह फेमस हैं। ऐसे में अब जब पहलगाम में इतना बड़ा नरसंहार हो जाता है, जिसमें 26 मासूमों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया जाता है, तो भला मुकेश कैसे पीछे रहते ।
इस मामले पर मुकेश का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा है- अब तक मुझे लगता था कि आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता है, वे सिर्फ फंडिंग और तबाही मचाने के लिए ऐसा करते हैं, लेकिन पहलगाम में 26 लोगों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने से अब मुझे ज्ञात हो गया है कि वाकई आतंकवाद की एक जाति होती है और एक धर्म होता है।
इस तरह से मुकेश खन्ना ने पहलगाम टेरर अटैक पर अपनी राय रखी है। मालूम हो कि ये पहला मौका नहीं है, जब मुकेश ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है, इससे पहले भी कई बार पाक को टारगेट कर चुके हैं।
मैं इस घटना की निंदा करता हूं और दुखी भी हूं। मेरी यही अपील है कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाए तो ताकि भविष्य में दोबारा से इस तरह का कृत करने का भूल न करे। ये हमेशा छोटा है, वन टाइम हार्ड एक्शन के जरिए दिखा दीजिए।