गाजीपुर , संवाददाता : मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की मुहम्मदाबाद पुलिस ने रविवार को हिस्ट्रीशीट खोल दी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मऊ, गाजीपुर और मुहम्मदाबाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उमर पर सात अपराधिक मुकदमा दर्ज है। इनमें खासकर कूट रचित व धोखाधड़ी करके सार्वजनिक जमीनों को कब्जा करना व चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने जैसे मामले शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों के विरुद्ध मुहम्मदाबाद थानाध्यक्ष आरएस नागर की ओर से क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि आईएस -191 गैंग के सदस्य माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी के द्वारा कूट रचित व धोखाधड़ी करके सार्वजनिक जमीनों को कब्जा करना और चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण करने व कराने का कार्य किया जाता है।
इसके खिलाफ मुहम्मदाबाद, मऊ और लखनऊ में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आईएस -191 गैंग के सक्रिय सदस्य यूसुफपुर के दर्जी मोहल्ला निवासी उमर अंसारी के प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी की आवश्यकता है। इसको लेकर अपराधी उमर अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
फर्जीवाड़ा और साजिशकर्ता जैसे मामलों में दर्ज है मुकदमा
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मुख्तार के छोटे पुत्र उमर अंसारी के खिलाफ मऊ शहर कोतवाली में तीन और दक्षिण टोला थाना में एक मुकदमा दर्ज है। जबकि मुहम्मदाबाद में एक मामला दर्ज हैं। वहीं, लखनऊ में एक और गाजीपुर शहर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है। इसमें फर्जीवाड़ा और भड़काऊ भाषण देने का मामला भी शामिल है। फर्जीवाड़ा के मामले में उमर अंसारी को जेल जाना था। वर्तमान समय में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।