बरेली, संवाददाता :बरेली में मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी की संचालक पशु प्रेमी शालिनी अरोड़ा के घर में दिनदहाड़े एक चोर घुस गया। उसने शालिनी और उनकी सहायिका कुमकुम पर हमला कर दिया। शालिनी ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई भी पड़ोसी घर से बाहर निकलकर नहीं आया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे मुल्ला जी ने शालिनी और कुमकुम को हमलावर से बचाया। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद शालिनी ने वीडियो जारी कर मुल्ला जी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने इंसानियत की नजीर पेश की है।
शालिनी के मुताबिक यह घटना शनिवार की है। सुबह पौने 11 बजे के करीब वह और उनकी सहायिका कुमकुम घर में काम कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुस आया। उनके पालतू कुत्ते ने उसका पांव दबोच कर गिरा दिया। आरोपी ने कुत्ते पर हमला कर दिया। यह देखकर शालिनी ने शोर मचाया तो कुमकुम कमरे से बाहर निकलकर आई। आरोपी ने उन दोनों पर हमला कर दिया।
मदद को नहीं आए पड़ोसी
शालिनी के मुताबिक वह मदद के लिए चिल्लाती रहीं, लेकिन कोई भी पड़ोसी बाहर निकलकर नहीं आया। राहगीर भी देखकर जाते रहे। 112 पर कॉल नहीं लगा। इसी दौरान कबाड़ खरीदने वाले मुल्ला जी वहां से गुजर रहे थे। शालिनी की आवाज सुनकर मुल्ला जी अपनी जान की परवाह न करते हुए उस आदमी भिड़ गए। उसे दबोच लिया। आरोपी ने उनके सिर पर भी मारा, लेकिन मुल्ला जी ने नहीं छोड़ा। इस बीच शालिनी के सेंटर से कर्मचारी आए। सबने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निसार बताया।
घटना में शालिनी, उनकी सहायिका और मुल्ला जी घायल हो गए। शालिनी की ओर से इज्जतनगर थाने में हमलावर निसार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का चालान किया गया है। इस घटना पर शालिनी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुल्ला जी ने नजीर कायम की है। हम लोगों की जान बचाने के लिए वह उससे जूझते रहे। धर्म और मजहब इंसानियत का ही नाम है, जिसे आजकल लोग गलत मायने से देख समझ रहे हैं। घटना के अगले दिन शालिनी ने मुल्ला जी को घर बुलाकर उनका शुक्रिया भी किया।
