नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अमेजन प्राइम वीडियो की मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज मुंबई डायरीज में सपनों के शहर में होने वाली घटनाओं को केंद्र में रखकर एक अस्पताल में डॉक्टर,एवं मेडिकल स्टाफ और मरीजों की जिंदगी को दिखाया गया है।
मुंबई डायरीज का पहला सीजन जहां 26 नवम्बर को मुंबई पर किये गए आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में दिखाया गया था, वहीं दूसरा सीजन 26 जुलाई को आई ऐतिहासिक बाढ़ की बैकग्राउंड पर आधारित है। जबकि , शो में इन दोनों घटनाओं के घटित होने के वर्षों को दिखाने में लिबर्टी ली गयी है।
मुंबई में बाढ़ की घटना 2005 में हुई थी और आतंकी हमलों की घटना 2008 में हुई थी, लेकिन शो में आतंकी हमले के 6 महीने बाद बाढ़ की घटना को दिखाया गया है। यह लिबर्टी इसलिए ली जा सकी, क्योंकि पहले और दूसरे सीजन में इन घटनाओं के वर्षों का उल्लेख नहीं किया गया है, सिर्फ तारीखों का इस्तेमाल किया गया है।
लगातार कई घंटों तक हुई वर्षा ने मुंबई को पानी-पानी कर दिया था। शो में शहर के हालात और उसकी वजह से पैदा होने वाली दिक्कतों को सिर्फ वहीं तक सीमित किया गया है, जहां उनका संबंध किसी ना किसी तरह से बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल से जुड़ता है।