कांकेर , संवाददाता : छत्तीसगढ़ के कांकेर में मूर्तियों के साथ हुए अभद्रता के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 12 अगस्त को राम वाटिका नथिया नवागांव पहुँच मूर्तियों का शुद्धिकरण किया। कार्यकर्ताओ ने ऊपर नीचे रोड़ पंचमुखी हनुमान मंदिर के पूजारी व पुलिस के जवानों साथ तालाब से जल लेकर वाटिका पहुँचे और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक करते हुए शुद्धिकरण के कार्य को सम्पन्न किया है। बजरंग के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग की टीम और पुलिस के जवानों से वाटिका का देखभाल के लिए निवेदन किया ताकि इस तरह की घटनाएं पुनरावृत्ति ना हो पाए।
बजरंग के महिला वाहिनी का नेतृत्व करने वाली बहनों ने राम वाटिका में भगवान की मूर्तियों को राखी बांध अपनी सुरक्षा के लिए भगवान को वचन दिया तो वही भाइयों को राखी बांधकर भगवान की मूर्तियों की सुरक्षा करने भाइयों से वचन लिया। भाइयों ने बहनों से कहा कि हम हमेशा इस क्षेत्र में काम करते हुए हिन्दू धर्म की सुरक्षा के लिए अंतिम समय तक खड़े रहेंगे।
कांकेर में 9 अगस्त को फरसगांव आलोर के युवाओं द्वारा नथिया नवागांव पहुँचकर भगवान राम, हनुमान जी की मूर्तियों के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो रिकार्ड किया गया। वीडियो 10 अगस्त की देर शाम सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद से हिन्दू संगठनों ने कड़ी निंदा और कांकेर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही के बाद नाबालिग समेत 5 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।