गोरखपुर, संवाददाता : गोरखपुर गलरिहा थानाक्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने रविवार की देर शाम एक शातिर चोर के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान वह फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया।
बांसस्थान रोड पर मलंगस्थान के पास हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ बांसस्थान रोड पर मलंगस्थान के पास हुई। घायल चोर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से दो खोखा व 315 बोर का तमंचा बरामद किया है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। गुलरिहा इलाके में ही उसने हाल के कुछ महीनों में कई चोरियां की थीं। पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी।
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल चोर की पहचान पिपराइच इलाके के अगया बड़ा टोला निवासी गवरजीत पुत्र शिवनाथ चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रविवार की देर शाम रामनगर के पास रूटीन में वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस बीच एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखे।
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने की जगह वह भागने लगे। बांसस्थान भटहट रोड पर मलंगस्थान के पास कच्ची सड़क पर मुड़कर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जब दोनों तरफ से घेर लिया तब वे फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया।
घायल बदमाश की पहचान होने के बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहले एम्बुलेंस बुलाया, लेकिन समय से नहीं पहुंचने पर चौकी की जीप से उसको अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं उसके साथी की तलाश में टीम दबिश डाल रही है।
गवरजीत पर दर्ज हैं 24 केस
गवरजीत इतना शातिर है कि उसके ऊपर एक दो नहीं बल्कि 24 मुकदमें दर्ज हैं। गोरखपुर ही नहीं कुशीनगर और संतकबीरनगर में भी उसके ऊपर कई केस दर्ज हैं। गुलरिहा इलाके में हाल के दिनों में बढ़ी चोरियों में उसका नाम सामने आया और इस साल गुलरिहा में उसके ऊपर चार केस दर्ज किया गया।
जिसमें पुलिस को गवरजीत के साथी की भी तलाश थी। यह सभी चोरियां उसी इलाके में हुई थी जहां पर रविवार को मुठभेड़ कर पुलिस ने दबोचा है। वह पिपराइच थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
फरवरी में जेल से आया था बाहर
पुलिस के अनुसार, गवरजीत शातिर किस्म का चोर है। वह अपने रिश्तेदार के साथ चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देता है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फरवरी 2024 में वह जमानत पर जेल से बाहर आया। इसके बाद वह फिर चोरी की घटना को अंजाम देने लगा।
हाल ही में उसने गुलरिहा इलाके में पांच जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके पास से झोला भी बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे।