मुजफ्फरनगर, संवाददाता : मुजफ्फर नगर मायके में रह रही पत्नी को अतिरिक्त दहेज न देने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मुजफ्फरनगर में मायके में रह रही खालापार निवासी एक महिला को पति ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये व कार न देने पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसएसपी के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
खालापार निवासी महिला की शादी दिल्ली निवासी मुदस्सिर के साथ हुई थी। शादी में काफी दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में पांच लाख नकद व कार की मांग कर रहे थे। परिजनों ने ससुराल आकर पति आदि को समझाया था, लेकिन वह नहीं माने। इस बीच दो बेटों ने जन्म लिया।
कुछ दिन पहले महिला के माता-पिता की मौत हो गई, तो पति ने घर की संपत्ति बेचकर उसमें हिस्सा दिलाने का दबाव बनाया। परेशान करने पर महिला मायके में आकर रहने लगी। फरवरी माह में घर आकर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।