गाजियाबाद, संवाददाता : क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के मतांतरण और निकाह को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि उनकी बेटी 27 जुलाई की शाम करीब सात बजे बिना बताए घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
29 जुलाई को उन्होंने कमला टॉकीज पुलिस चौकी पर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इसी बीच उसी दिन शाम को बेटी का फोन आया। उसने व्हाट्सएप कॉल पर बताया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और जावेद नाम के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली है।
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
पिता ने आरोप लगाया कि जावेद बहरामपुर का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है। उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने में जावेद के जीजा चमन, रिश्तेदार रिजवान और उसकी मां की भी मदद रही। पिता का कहना है कि उनकी बेटी के मतांतरण की साजिश रची गई।
पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए पुलिस ने क्या कहा ?
इस मामले में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने कहा कि किशोरी को जल्द बरामद कर लिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच के बाद ही साफ होगा कि मतांतरण जबरन कराया गया या लड़की की मर्जी से हुआ।