हमीरपुर, संवाददाता : जिले के नादौन में आयकर विभाग ने तीन कारोबारियों के घरों और व्यापारिक ठिकानों पर छापामारी दूसरे दिन भी जारी है। आभूषणों को जांचने के लिए जौहरी बुलाए गए हैं। नादौन में पिछले 30 घंटों से अधिक समय से आयकर विभाग की छापामारी जारी है। अन्य दस्तावेज और जमीन तथा ठेकों का रिकाॅर्ड कब्जे में लिया गया है।
इससे पहले गुरुवार को विभाग के अधिकारी जेसीबी में सवार होकर धनोट में ब्यास नदी के साथ लगती खड्ड पार कर एक कारोबारी के क्रशर पर भी पहुंची। क्रशर से जुड़ी संपत्तियों की जांच की। दरअसल, कारोबारी का क्रशर नादौन सीमा के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र में है। ब्यास नदी और साथ लगती खड्ड में पानी बढ़ने से अधिकारी जेसीबी में बैठकर क्रशर तक पहुंचे। कारोबारियों के घरों-व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर एक ही समय छापे मारे गए।