फ्लोरिडा, एपी : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की बिजली कटौती के कारण मंगलवार को मिशन कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बीच सम्पर्क टूट गया। बिजली गुल होने की वजह से कुछ समय के लिए मिशन नियंत्रण स्टेशन पर कमांड नहीं भेजा जा सका। स्पेश स्टेशन पर जानकारी दी कि बिजली कट जाने की वजह से कुछ समय के लिए सात अंतरिक्ष यात्रियों से बात नहीं हो सकी।
ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर की इमारत में मेंटेनेंस का काम चल रहा था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई। हालांकि, बैकअप नियंत्रण सिस्टम के जरिए 90 मिनट के अंदर फिर से कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पहली बार नासा को स्पेश स्टेशन से कनेक्शन के लिए बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ा। अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटालबानो ने कहा कि जब बिजली बंद हुई थी तो उस दौरान न तो अंतरिक्ष यात्री और न ही स्टेशन कभी किसी खतरे में थे।