नई दिल्ली, वर्ल्ड डेस्क : लेबनान में इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला की मृत्यु के बाद से उसके सहयोगी और समर्थकों में शोक की लहर है। इस क्रम में ईरान ने हसन नसरल्ला की मृत्यु पर पांच दिनो के शोक का एलान किया है। इसके साथ ही ईरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की मांग की।
वर्ल्ड डेस्क,ईरान ने कहा है कि वह अपने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करने में संकोच नहीं करेगा। इस्राइली सेना की तरफ हिजबुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद, ईरान ने लेबनान और व्यापक क्षेत्र में इस्राइल की गतिविधियों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को बुलाने का आग्रह किया है।