बैंकॉक, एपी : थाईलैंड की खाड़ी में गुरुवार सुबह एक नाव में भीषण आग लग गई। भीषण आग से बचने के लिए यात्री समुद्र में कूदने लगे। जहाज में सवार सभी 108 लोगों को बचा लिया गया है।
सूरत थानी प्रांत में रात में चलने वाली नाव थाई तट से दूर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोह ताओ पहुंचने ही वाली थी। तभी एक यात्री ने ने अचानक एक तेज आवाज सुनी और धुएं की गंध महसूस किया । नाव पर मौजूद यात्री मैत्री प्रोमजम्पा के अनुसार कि उन्होंने पांच मिनट से भी कम समय में धुंआ और आग निकलते देखा और सभी लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और अलार्म भी बजा दिया।
यात्री प्रोमजम्पा ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा , “हम मुश्किल से समय पर लाइफ जैकेट प्राप्त कर सके। यह वक्त बहुत ही डरावना था। लोग रो रहे थे… मेरी भी आंखों में आंसू थे। सूरत थानी के अधिकारियों ने फेसबुक पर कहा कि नौका पर सवार 108 लोगों में से 97 यात्री सूरत थानी के थे। प्रांत के जनसंपर्क विभाग ने कहा की कोई घायल नहीं हुआ और सभी को बचा लिया गया।
आग के कारणो की होगी जांच
अधिकारियों के अनुसार आग पर कण्ट्रोल कर लिया गया है। नाव में आग लगने की शुरुआत उसके इंजन से हुई। वहीं आग लगने के पीछे क्या वजह थी इसकी जांच की जा रही है।