संवाददाता, मऊ : शुक्रवार को जनपद के नवागत जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के द्वारा गायघाट स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौ आश्रय स्थल में गायों की संख्या की जानकारी ली।उन्होंने कर्मचारियों को गौ आश्रय स्थल में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, गौशाला की साफ सफाई एवं गायों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे एवं चारे की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं बीमार पशुओं का इलाज करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर की जांच करने के साथ ही संबंधित अधिकारी को गौशाला में कर्मचारियों की सिफ्टवार ड्यूटी लगाकर गौशालाओं की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने की स्थिति में सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।