78वें NCC स्थापना दिवस पर मेजर जनरल ने वीरों को किया नमन

ncc-sthapna-divas

जम्मू, संवाददाता : जम्मू, कश्मीर और लद्दाख एनसीसी निदेशालय ने 78वें एनसीसी रेजिंग डे के अवसर पर राष्ट्र के शहीदों को नमन किया। इस मौके पर 2 J&K बटालियन एनसीसी, जम्मू ने एनसीसी ग्रुप जम्मू के निर्देशन में जम्मू, उधमपुर और रियासी जिले के कुल छह स्थानों पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए।

जम्मू के प्रसिद्ध बलिदान स्तंभ पर आयोजित कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा, जहां राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर जेकेएल निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली (VSM), एनसीसी अधिकारी, ANOs, स्टाफ और कई कैडेट मौजूद रहे।

गंभीर और सम्मानजनक माहौल में सभी उपस्थित जनों ने बलिदान स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर अपने भाव प्रकट किए। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली (VSM) ने इस अवसर पर सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी रेजिंग डे युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है।

कार्यक्रम ने एक बार फिर यह उजागर किया कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण संस्था नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना जगाने का एक सशक्त माध्यम है।

समापन पर “भारत माता की जय” के नारों के साथ पूरे वातावरण में देशभक्ति का जोश दिखाई दिया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World