नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की पत्नी हिमानी मोर (Himani Mor) ने टेनिस करियर से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाली हिमानी की महिला सिंगल्स में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 42 और डबल्स में 27 रही है। मात्र कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद उन्होंने इस खेल को अलविदा कह दिया।
इसी वर्ष हुआ था विवाह
हिमानी और नीरज की शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन में जनवरी 2025 में हुई थी। शादी काफी गुपचुप तरीके से संपन्न हुई और सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी गई। शादी के तुरंत बाद नीरज अमेरिका चले गए थे, जिस कारण अभी तक दोनों का रिसेप्शन नहीं हुआ है। शादी के बाद से ही वह नई राह की तलाश में थीं।
जानकारी के अनुसार, हिमानी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को 1.5 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री ली है और अमेरिका की फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में पढ़ाई भी की है।
बिजनेस वर्ल्ड बनाएंगी पहचान
हिमानी का यह फैसला दिखाता है कि वह सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बिजनेस वर्ल्ड में भी पहचान बनाने का इरादा रखती हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स बिजनेस शुरू करने का मन बनाया है और अब खुद नौकरी करने के बजाय दूसरों को रोजगार देने वाली बनना चाहती हैं। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक नीरज या हिमानी की तरफ से नहीं की गई है।