काठमांडू, एजेंसी : नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सत्ता संभालते ही भारत के इलाके पर फिर से दावा ठोक दिया है। ओली ने कहा है कि लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख सहित महाकाली नदी के पूर्व के इलाके नेपाल के हैं। जब कि भारत के साथ सीमा मुद्दों को कूटनीति के माध्यम से सुलझाने की प्रतिबद्धता भी जताई है।
भारत कर चुका है सिरे से खारिज
ओली इसके पहले भी भारतीय क्षेत्रो में दावा करते रहे हैं। नेपाल के दावों को भारत ने सिरे से खारिज कर चुका है। ओली ने 15 जुलाई को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था। प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद सांसदों के सवालों का जवाब देते हुए ओली ने सोमवार को कहा, काठमांडू अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में ”स्पष्ट और दृढ़” है।
ओली ने इन इलाको को बताया अपना
ओली ने कहा कि 1816 की सुगौली संधि के मुताबिक लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख सहित महाकाली नदी के पूर्व में स्थित क्षेत्र नेपाल के हैं, जबकि ओली ने कहा कि नेपाल भारत के साथ सीमा मुद्दों को कूटनीति के द्वारा सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।