नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : स्टार्ट-अप्स की तेज़ी से बढ़ती दुनिया में कर्मचारी अब सिर्फ बैंकिंग नहीं, बल्कि सुविधाओं और बचत का अनुभव भी चाहते हैं। उनकी इसी जरुरत को ध्यान में रखते हुए एक्सिस बैंक ने अपने न्यू इकॉनमी ग्रुप (एनईजी) के तहत क्यूरेटेड कॉर्पोरेट सैलरी प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम विशेष रूप से स्टार्ट-अप और डिजिटल कर्मचारियों के लिए बनाया गया है, जो बैंकिंग, जीवनशैली और वेलनेस के कई फायदे एक साथ देता है।
इस प्रोग्राम में जीरो-बैलेंस सेविंग्स अकाउंट, व्यापक इंश्योरेंस कवरेज, एक्सक्लूसिव क्रेडिट कार्ड प्रिविलेज और पर्सनलाइज़्ड लोन विकल्प शामिल हैं। हेल्थ चेकअप, फिटनेस, शिक्षा, मनोरंजन और यात्रा से जुड़े लाभ भी मिलते हैं। ‘स्विच टू सेव’ फीचर के जरिए कर्मचारी 46,000 रुपए से लेकर 2.4 लाख रुपए तक की सालाना बचत कर सकते हैं।
यह पहल बेंगलुरु में आयोजित ‘स्टार्ट-अप सोशल’ इवेंट में पेश की गई, जहाँ फाउंडर्स, निवेशक और उद्योग विशेषज्ञ मौजूद थे। एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव- होलसेल बैंकिंग कवरेज, कॉर्पोरेट सैलरी, सस्टेनेबिलिटी और सीएसआर, विजय मुलबागल ने कहा, “भारत की स्टार्ट-अप कहानी महत्वाकांक्षा, मजबूत और वैश्विक स्तर की है। एक्सिस बैंक में हमें इसका हिस्सा बनने का सम्मान मिला है।
65% से अधिक यूनिकॉर्न्स को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान
हम भारत के 65% से अधिक यूनिकॉर्न्स को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करते हैं और ग्रोथ स्तर से लेकर लिस्टिंग तक कंपनियों का समर्थन करते हैं। अपने न्यू इकॉनमी ग्रुप के माध्यम से, हम इस जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं न केवल एक बैंकर के रूप में, बल्कि एक विकास भागीदार के रूप में भी। यह क्यूरेटेड कॉर्पोरेट सैलरी प्रोग्राम डिजिटल इकॉनमी को आगे बढ़ाने वाले लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और अहम् कदम है। यह प्रोग्राम इंश्योरेंस, होम लोन, क्रेडिट कार्ड और लाइफस्टाइल प्रिविलेज सहित व्यापक लाभों की श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें नई पीढ़ी की वर्कफोर्स के लिए विशेष छूट भी शामिल हैं।”
एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड- न्यू इकॉनमी एंड मल्टीनेशनल्स कवरेज, संजीव भाटिया ने कहा, “स्टार्ट-अप्स भारत में अत्यधिक कुशल तकनीकी प्रोफेशनल्स के साथ रोज़गार को नए रूप में परिभाषित कर रहे हैं। हमारा क्यूरेटेड कॉर्पोरेट सैलरी प्रोग्राम उनकी अनूठी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो रोज़मर्रा की बैंकिंग को अलग ही जीवनशैली लाभों के साथ जोड़ता है। यह पहल हमारी अन्य पेशकशों, जैसे- स्टार्ट-अप कार्ड, वर्किंग कैपिटल समाधानों, पूँजी बाजार, कैपिटल मार्केट, बैंकिंग एपीआई के साथ जुड़ाव और संस्थापकों के लिए बरगंडी प्राइवेट समाधान का पूरक है, जिससे हम कंपनियों की हर ग्रोथ स्टेज पर मौजूद रहते हैं।”
एक्सिस बैंक का न्यू इकॉनमी ग्रुप 45% से अधिक फंडेड स्टार्ट-अप्स को डिजिटल बैंकिंग, ट्रेजरी सेवाओं, क्रेडिट कार्ड और संस्थापकों के लिए पूँजी समाधान प्रदान करता है। स्टार्ट-अप सोशल प्लेटफॉर्म कर्मचारियों और संस्थापकों को सीधे बैंक एक्सपर्ट्स से जोड़ता है।
इस प्रोग्राम से स्टार्ट-अप कर्मचारी बेहतर बैंकिंग, बचत और जीवनशैली लाभ पाएँगे, जिससे उनका पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन दोनों आसान और स्मार्ट बनेगा।
