न्यूयार्क, एजेंसी : भारत के स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयार्क शहर में ‘शक्ति- नारी दिव्य ऊर्जा’ थीम पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला सार्वजनिक नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोलकाता, पिट्सबर्ग, न्यू जर्सी और न्यूयार्क के नृत्य समूह हिस्सा लेंगे।डांस फेस्टिवल 16 अगस्त तक चलेगा
डांस फेस्टिवल 16 अगस्त तक चलेगा
मंगलवार से शुरू 44वां वार्षिक बैटरी डांस फेस्टिवल 16 अगस्त तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर की डांस कंपनियां शामिल होंगी। 15 अगस्त को महोत्सव में इंडिया डे का आयोजन होगा, जिसमें ‘शक्ति – नारी दिव्य ऊर्जा’ थीम पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे |
बैटरी डांस के संस्थापक और कलात्मक निर्देशक जोनाथन हॉलैंडर ने बताया कि पिछले दो वर्षों में पुरुष नर्तकों पर ध्यान केंद्रित किया गया था, लेकिन इस वर्ष नारी को थीम बनाया गया है।
इंडिया डे पर सात विभिन्न नृत्य समूह रचनात्मकता और जीवन में नारीत्व के सिद्धांत की महत्ता बताते हुए अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बैटरी डांस फेस्टिवल में हर साल 12,000 से अधिक दर्शक पहुंचते हैं, जबकि 10,000 से ज्यादा लोग वर्चुअल तरीके से इसका आनंद लेते हैं।