नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच हेग्ले ओवल क्राइस्टचर्च में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने 7 रन से जीत दर्ज की। इस बीच न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे वनडे से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए। इस चोट की वजह से वह दूसरे वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया है।
पहले वनडे मैच में डेरिल मिचेल ने लगाया था शानदार शतक
पहले वनडे मैच में मिचेल ने 118 गेंदों में 119 रन की शानदार पारी खेली थी। वह अभी क्राइस्टचर्च में ही रहेंगे और वहीं उनका स्कैन होगा। उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को दूसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है। जिन्होंने अपना आखिरी वनडे अप्रैल की शुरुआत में खेला था। निकोल्स इससे पहले फोर्ड ट्रॉफी में खेल रहे थे और वहां 76.50 की औसत से 306 रन बनाकर वह टॉप रन स्कोरर हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने ओटागो और ऑकलैंड के खिलाफ लगातार दो शतक लगाया था।
इंग्लैंड सीरीज में भी डेरिल मिचेल का प्रदर्शन रहा था शानदार
निकोल्स के अलावा न्यूजीलैंड की टीम में मार्क चैपमैन भी शामिल हैं और इस साल चार वनडे मैचों में उनका औसत 101.33 रहा है। मिचेल इस सीजन में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। पहले वनडे में डेरिल मिचेल के शतक के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि वह टीम के संकटमोचक हैं। उन्होंने अंत में एक पैर पर बहुत अच्छा खेला।
न्यूजीलैंड टीम के कई खिलाड़ी हैं चोटिल
न्यूजीलैंड इस सीरीज में मोहम्मद अब्बास, फिन एलन, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने , विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स और बेन सियर्स जैसे स्टार प्लेयर्स के बिना खेल रही हैं। ये सभी खिलाड़ी इस वक्त चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं। केन विलियमसन, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी, उनको भी टीम में शामिल नहीं किया गया। इस वक्त वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
