नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : आज 2025 का आखिरी दिन है। कल से नया साल शुरू होने जा रहा है। देश नए साल का स्वागत करने जा रहा है। एक तरफ दुनिया कैलेंडर का पन्ना पलटने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हो चुका है। ऑकलैंड में शानदार आतिशबाजी के साथ नए साल का जश्न मनाया गया, जिससे शहर के मशहूर स्काई टॉवर के ऊपर का आसमान जगमगा उठा।
पांच मिनट के इस शो में 240 मीटर ऊंचे स्काई टॉवर की अलग-अलग मंजिलों से 3500 तरह की आतिशबाजी की गई। बारिश की संभावना के कारण न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड में छोटे सामुदायिक कार्यक्रम रद कर दिए गए।
