नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए कीवी टीम ने अंग्रेजों को एक तरफा मुकाबले में मात दी। डेवोन कॉनवे ने नाबाद 152 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ओवर 10 रन बनाए। वहीं, दूसरे ओवर में बिना खाता खोले विल यांग पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने मिलकर ना सिर्फ 273 रन की नाबाद साझेदारी की। डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ा।
डेवोन ने सबसे तेज पूरा किया 1000 रन
इस शतक की बदौलत डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कई कीवी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। डेवोन कॉनवे ने 22 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल की।
इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन टर्नर हैं। उन्होंने 24 पारियों में 1000 रन बनाए थे। डेरिल मिशेल ने भी 1000 रन बनाने के लिए 24 पारियां खेली थी। एंड्रयू जोन्स ने 25 वनडे पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। ब्रुस एडगर ने 29 पारियों में 1000 वनडे पूरे किए थे, जबिक जेसी राइडर ने 29 पारियों में 1000 रन बनाए थे।
कीवी टीम ने भी रचा इतिहास
बता दें कि कीवी टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने 40 ओवर के पहले 280 प्लस का टारगेट बड़ी आसानी से चेज कर लिया। न्यूजीलैंड ने 283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में डेवोन कॉनवे (121 गेंद पर नाबाद 152 रन) और रचिन रविंद्र ने (96 गेंद पर नाबाद 123 रन) महत्वपूर्ण योगदान दिया।