कांगड़ा, संवाददाता : पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य तीन वर्षों से कछुआ चाल की गति से चला है और इसका काफी भाग अभी कच्चा नहीं, बल्कि पूरी तरह मिट्टी युक्त है। इसके चलते वाहन चालकों को अकसर हादसों को शिकार होना पड़ रहा है। वहीं, बारिश में इसकी स्थिति कुछ और ही हो जाती है। सड़क पर पड़े गड्ढों में पानी भरने से हादसों को खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं, कांगड़ा-चंबा सांसद डाॅ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि इस सड़क पर यात्रा करना जोखिमपूर्ण है। सड़क प्राधिकरण गड्ढों को तुरंत भरवाए ताकि इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने न आए।
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के प्रधान अकिल बख्शी ने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से निर्माण कार्य में तय मानक नियमों के पालन न करने से गत दो वर्षों में 40 से ज्यादा फोरलेन निर्माण सड़क पर दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमे 10 से ज्यादा लोग जान गंवा बैठे हैं, लेकिन किसी भी दुर्घटना में फोरलेन निर्माण कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।