संवाददाता, नई दिल्ली।गुवाहाटी। Online Trading scam करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है। आरोपी के लिंक विदेशों तक है। दरअसल, ये प्रकरण असम का है और आरोपी ने हजारों लोगों को ठगकर करोड़ो रूपये इकट्ठा किया है।
मलेशिया, दुबई और अमेरिका में बैंक खाते!
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पत्रकार से कहा कि हम पिछले कुछ दिनों से हिरासत में मुख्य आरोपी स्वप्निल दास से पूछताछ कर रहे हैं। उसके, दुबई, मलेशियाऔर अमेरिका में बैंक खाते हो सकते हैं। शुरुआती जांच में हमें आरोपी के विदेश में पैसा जमा करने की जानकारी मिली है। जबकि, जांच जारी है और हम उससे पूछताछ करके और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।