नई दिल्ली,ब्यूरो : केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है। ओमन चांडी के बेटे ने अपने पिता के निधन की जानकारी दिया है। लंबी बीमारी के बाद ओमन चांडी ने आज अंतिम सांस लिया ।
बेटे चांडी ओम्मन ने फेसबुक पर पोस्ट करके पिता के निधन की जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने लिखा कि अप्पा का निधन हो गया। बताते चलें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज किया जा रहा था।
वहीं, केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर ओमन चांडी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन। प्रेम की ताकत से विश्व में विजय पाने वाले राजा की कहानी का मार्मिक अंत हुआ। के. सुधाकरन ने कहा मैं एक महान व्यक्ति की मृत्यु से बहुत दुखी हूं। उन्होंने लाखो व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया।
ओमन चंडी के निधन पर शशि थरूर ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज ऊर्जावान जन प्रतिनिधि को खोने का दुख है। मुझे इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि यह उनके साथ मेरा आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रमों में से एक था।
बता दें कि ओमन चांडी की तबीयत साल 2019 से ठीक नहीं चल रही थी। चांडी को गले से संबंधित बीमारी बढ़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था। बताते चलें कि वह केरल के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं। साल 1970 से राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।