नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने ChatGPT Health नाम से एक नया हेल्थ फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए अब लोग अपने मेडिकल रिकॉर्ड और हेल्थ/फिटनेस ऐप्स को सुरक्षित तरीके से ChatGPT से कनेक्ट कर सकेंगे।
OpenAI ने बताया कि इस फीचर को दुनिया के 60 देशों के 260 से ज्यादा डॉक्टरों की सलाह से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को अपनी सेहत को बेहतर तरीके से समझने और मैनेज करने में मदद करना है।
कंपनी के मुताबिक, हर हफ्ते दुनिया भर में 23 करोड़ से ज्यादा लोग ChatGPT से हेल्थ और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं, इसी बढ़ती जरूरत को देखते हुए यह नया फीचर पेश किया गया है।
ChatGPT Health के जरिए यूजर्स अपने मेडिकल रिकॉर्ड, Apple Health, MyFitnessPal जैसे फिटनेस ऐप्स से डेटा जोड़ सकते हैं। इससे लोग –
टेस्ट रिपोर्ट समझ सकेंगे
डॉक्टर से मिलने की बेहतर तैयारी कर सकेंगे
डाइट और वर्कआउट को लेकर सलाह ले सकेंगे
हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े विकल्पों को समझ सकेंगे
OpenAI ने साफ किया है कि ChatGPT Health डॉक्टर की जगह नहीं लेगा और न ही यह किसी बीमारी का इलाज या डायग्नोसिस करेगा। यह केवल लोगों को सही जानकारी समझने और बेहतर फैसले लेने में मदद करेगा।
कंपनी ने बताया कि यूजर्स का हेल्थ डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। चैट और फाइल्स एन्क्रिप्टेड होंगी और यूजर्स चाहें तो अपनी चैट को 30 दिनों के अंदर OpenAI के सिस्टम से डिलीट भी कर सकेंगे। इसके अलावा मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) जैसी अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई हैं।
फिलहाल यह फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। आने वाले हफ्तों में इसे वेब और iOS पर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
