झांसी, संवाददाता : अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ओरछा स्टेशन का जीर्णोद्धार कराया गया है। ओरछा रेलवे स्टेशन को ओरछा मंदिर का स्वरूप दिया गया है। स्टेशन के जीर्णोद्धार पर साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
ओरछा नगरी को भगवान राम की नगरी कहा जाता है। ओरछा मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए हर समय देश और विदेश के श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। लोगों की आस्था को देखते हुए रेलवे के अफसरों ने स्टेशन को ओरछा मंदिर की तर्ज पर जीर्णोद्धार कराने की योजना तैयार की थी।
वर्ष 2023 में निर्माण शुरू किया गया था। स्टेशन के मुख्य द्वार को हूबहू भगवान राम के मंदिर जैसा बनाया गया है। स्टेशन के सामने एक पार्क भी विकसित किया गया है। पार्क में रामायण के चित्रों की चित्रकारी की गई है। श्रद्धालुओं के लिए पार्क में भगवान राम की मूर्ति भी स्थापित की गई है।
जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ओरछा रेलवे स्टेशन को भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। इस पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।